राजस्थान में अदा की गई ईद की नमाज, अजमेर में जन्नती दरवाजा खुला


जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। सभी प्रमुख शहरों में सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लगा रहा।
राजधानी जयपुर में सुबह 6 बजे से नमाज का सिलसिला शुरू हुआ। जामा मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा की गई। इसके बाद दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने मुख्य नमाज अदा करवाई। कुछ नमाजी वक्फ संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर पहुंचे।
अजमेर में मुख्य नमाज केसरगंज ईदगाह में हुई। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में भी नमाज अदा की गई। इस मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, जहां जायरीन ने जियारत कर दुआएं मांगी। जोधपुर के जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की। दौसा के महवा में ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे मौलवी महबूब आलम ने नमाज अदा करवाई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जिलों में मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज का आयोजन किया गया।
सीकर में नमाज अदा करने के बाद सांसद अमराराम ने नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित