जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पीछे बनेगा बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट, नगर आयुक्त ने मांगा डीपीआर

वाराणसी। नगर निगम की ओर से जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पीछे खाली जमीन में बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से इसकी पहल की गई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने डीपीआर मांगी है। कोर्ट के निर्माण के बाद खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
स्कूल परिसर में खेल के बेहतर इंतजान होने के कारण यहां बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए खेल विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। कोर्ट के आसपास पौधारोपण भी कराया जाएगा। सुंदर पौधे लगवाए जाएंगे।
बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट में प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। यहां दूसरे स्कूलों के बच्चों को भी मौका मिलेगा। मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त इस जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं। नए वित्तीय वर्ष में इसका निर्माण शुरू कराया जा सकता है।