पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के विकासपुरी इलाके में गुरुवार देर रात 1.30 बजे जिले की स्पेशल स्टाफ टीम और कुख्यात बदमाश आकाश झा उर्फ ​​मोनू के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपित आकाश झा ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में आरोपित बदमाश घायल हो गया। गोली आरोपित के पैर में लगी।

आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर किया।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश आकाश झा अवैध उगाही के लिए लोगों को फोन कर रहा है। लेकिन आरोपित के खिलाफ कोई भी औपचारिक शिकायत देने के लिए सामने नहीं आ रहा है।

गुरुवार देर रात पुलिस काे सूचना मिली कि आरोपित इंदिरा कैंप नंबर-5, विकासपुरी में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपित आकाश ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आरोपित की फायरिंग की चपेट में कांस्टेबल आया और गोली उसकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग का जवाब दिया, पुलिस की फायरिंग में आरोपित आकाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आकाश को उपचार के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद उसे गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub