गांदरबल जिले की बिजली नहर में एक किशोर डूबा
Apr 4, 2025, 13:21 IST
WhatsApp Channel
Join Now
गांदरबल ,4 अप्रैल (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के हकनार गुंड इलाके में शुक्रवार सुबह बिजली नहर में एक किशोर डूब गया।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि डूबे हुए किशोर को निकालने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है। उसकी पहचान हकनार फ्राव के अब्दुल वाहिद खान के बेटे जुनैद अहमद खान (18) के रूप में हुई हैं
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता