उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनायी गई बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती, निकाली गई रैली

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनायी गई बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती, निकाली गई रैली


लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सभी सरकारी दफ्तरों में बड़े धूमधाम से मनायी गई। वहीं, सभी राजनीतिक दल व गैर राजनीतिक संगठनों ने भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यपर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। समर्थकों ने शोभायात्रा और रैली निकाली और कई जगह भंडारा व शर्बत का आयोजन किया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन स्थल हो या अंबेडकर स्थल सभी जगह पर अंबेडकर के अनुयायियों की भीड़ रही। बाबा साहेब को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण किया। राजभवन में विशेष रूप से मंगवायी गयी भारतीय संविधान की मूल प्रति पर भी पुष्प अर्पित कर संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा विपक्षीय दल के नेताओं ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी जिले में बाबा साहेब की जयंती सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाई। पार्टी के काशी क्षेत्र के सभी 337 मंडलों एवं बूथों पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं, चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही, संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर संविधान की रक्षा और अनुसरण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सेवा बस्तियों में मिष्ठान वितरण कर बाबा साहेब की शिक्षाओं का सामाजिक संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। बांदा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। कचहरी स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर पार्क से रैली की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों की संख्या में वाहन सवार शामिल हुए। इसके अलावा कानपुर नगर, गोरखपुर, इटावा, एटा, प्रतापगढ़ समेत सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब की जयंती मनायी गई। अनुयायियों ने जगह—जगह रैली, शोभायात्रा निकाली।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

Share this story

News Hub