धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती


जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को मनाई गई। इस मौके पर पुष्पाजंलि, रैली, विचार गोष्ठी सहित अनेक कार्यक्रम हुए। मुख्य कार्यक्रम अंबेडकर सर्किल पर हुआ। यहां विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञतापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित अनेक गणमान्य लोग पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचे।सिविल लाइंस विधानसभा के वार्ड 46, अशोकपुरा में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबासाहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के विचारों और कार्यों को दबाने का षड्यंत्र रचा। जब डॉ अम्बेडकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। उस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने उनके चुनाव अभियान को मजबूती दी। आज का दिन सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाने का भी है। बाबासाहेब का सम्मान करने का असली मतलब है उनके विचारों और कार्यों को सही दिशा देना, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश