गुरुग्राम: इस्पात कंपनी के तीन लोगों पर 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

-धमकी देने का भी लगाया गया है आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

गुरुग्राम, 14 अप्रैल (हि.स.)। बादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित एक इस्पात कंपनी से जुड़े तीन लोगों पर एक व्यक्ति ने 50 लाख रुपए लेकर सामान नहीं देने, रुपये वापस नहीं लौटाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धर्मेंद्र निवासी सौम्य हाउसिंग नजदीक बिजली घर बादशाहपुर ने बादशाहपुर थाना में दी शिकायत में कहा है कि उसके साथ आशियाना इस्पात लिमिटेड कंपनी और उसके प्रतिनिधियों ने धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंद्र के मुताबिक उन्होंने अपनी कंपनी शेरा इंटरप्राइजेज के करंट अकाउंट से आशियाना इस्पात लिमिटेड को 50 लाख का भुगतान किया था। यह भुगतान कंपनी के लिए आयरन के माल का आर्डर करने के लिए किया गया था। माल के सभी बिल और अन्य दस्तावेज भी शिकायतकर्ता के पास हैं। इस कंपनी के प्रतिनिधि मृत्युंज्य कुमार निवासी बुराडी, शालीमार प्लेस उत्तर दिल्ली ने उन्हें जो दस्तावेज दिए थे, जिनमें पुनीत जैन निवासी बसंत विहार साउथ वेस्ट दिल्ली का केवाईसी, मृत्युंज्य कुमार का स्वयं का केवाईसी, पुनीत जैन के पिता नरेश चन्द के दस्तावेज, कंपनी के बैंक चेक थे। भुगतान के बावजूद ना तो उन्होंने आर्डर किया गया सामान दिया। ना ही रकम वापस की। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र का कहना है कि आरोपियों ने उसे झूठे आश्वासन दिए। इसके अलावा मृत्युंजय कुमार ने उसे धमकी दी। इस घटना के बाद से शिकायतकर्ता व उसका परिवार सहमा हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story