पुरानी रंजिश में युवक को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
Apr 14, 2025, 19:13 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र सुसुवाही स्थित हैदराबाद गेट के समीप बाटी चोखा की दुकान पर पुरानी रंजिश में सोमवार दोपहर को नीतीश कुमार को बीयर की ओपनर्स के पीछे लगे चाकू से पेट में मारकर रिषभ राजपूत ने घायल कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चितईपुर निकिता सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
घटना के बाद हमलावर रिषभ राजपूत मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। घायल नीतीश कुमार मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा का रहने वाला है। उसकी रिषभ से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। हैदराबाद गेट बाहर ठेला पर बाटी चोखा की दुकान पर नीतीश अपने तीन चार साथियों के साथ था। उसी समय रिषभ राजपूत पहुंच गया। नीतीश को देखते ही रिषभ राजपूत गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। घायल की हालत खतरे से बाहर है।

