नंदराज मंदिर ट्रस्ट ने जम्मू में 2 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने सनातन धर्म के कल्याण के लिए राजधानी जम्मू में वैशाख प्रारंभ के अवसर पर अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री नंदराज जी (नुंदकेश्वर भैरव) को समर्पित एक महायज्ञ का आयोजन किया।

नंदराज प्रबंधक ट्रस्ट द्वारा लोअर रूपनगर के स्वामी महेश भारती आश्रम में दो दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया जो पूर्णमासी से शुरू होकर बैसाखी पर समाप्त हुआ।

भरादरी गांव के 300 से अधिक सदस्यों ने अपने विस्तारित परिवारों के साथ जिनमें विवाहित बेटियां भी शामिल थीं भाग लिया।

श्री हरि कीर्तन आध्यात्मिक जागृति मिशन द्वारा अध्यक्ष डॉ. जेएन रैना के नेतृत्व में एक भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बसंत जी और शुबन रैना जी का भक्तिमय गायन हुआ। माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा और श्रद्धालु पूरी तरह से दिव्य माहौल में डूबकर श्लोकों और भजनों के मधुर गायन पर खुशी से झूमने और नृत्य करने लगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story