जम्मू-कश्मीर में लोगों को 12 गैस सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव विचाराधीन है- सरकार
जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को 12 गैस सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद गनी लोन के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने सदन को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 12 गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने का मुद्दा विचाराधीन है। मंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। लोन ने पूछा था कि क्या सरकार 12 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का इरादा रखती है और यदि हां तो इसके कार्यान्वयन की समय सीमा क्या है। जम्मू-कश्मीर में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को हर साल 12 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा मूल रूप से 2014 के यूटी चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र में किया गया था।
पिछले साल नवंबर में सतीश शर्मा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को सालाना 12 गैस सिलेंडर देने की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा था कि तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और बहुत जल्द ही दोगुना राशन और 12 गैस सिलेंडर के बारे में औपचारिक घोषणा सार्वजनिक की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता