रामनवमी पर तवी नदी किनारे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के पावन अवसर पर जम्मू की तवी नदी के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की अद्भुत छटा देखने को मिली।

श्रद्धालुओं ने माता रानी के पवित्र सांख (घट) का विसर्जन विधिपूर्वक किया और मां से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। घाटों पर ढोल-नगाड़ों, जयकारों और धार्मिक गीतों के बीच श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था व्यक्त की।

इस पावन अवसर पर कंजकों का पूजन भी श्रद्धा भाव से किया गया। महिलाओं ने कन्याओं को घर बुलाकर पैर धोए, उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट किए — जो नवरात्रि की परंपरा का एक अहम हिस्सा है।

जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए गए थे ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकें। रामनवमी के इस पर्व ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में धार्मिक आस्था और संस्कृति आज भी गहराई से जुड़ी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story