वाराणसी: हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है गैंगरेप पीड़िता, आरोपियों में डर, DNA टेस्ट भी कराएगी पुलिस

rape case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। खजुरी की रहने वाली गैंगरेप की शिकार नाबालिग छात्रा अब गंभीर बीमारी से भी लड़ रही है। ताज़ा मेडिकल रिपोर्ट में यह सामने आया है कि वह हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है और संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक मादक पदार्थों के सेवन के कारण उसे पीलिया हो गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई है। ब्लड टेस्ट में उसके खून की मात्रा भी सामान्य से काफी कम पाई गई है।

छात्रा को पुलिस सुरक्षा के बीच जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका दोबारा मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। पीएम के वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से इस केस की विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट आदेश दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

छात्रा की गंभीर हालत का खुलासा होने के बाद से आरोपी युवकों में भी खौफ है। उन्हें डर है कि कहीं वे भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में न आ जाएं। मेडिकल टीम ने छात्रा के तीन नए सैंपल लिए हैं, जिनमें खून समेत अन्य जांचें शामिल हैं। इन सैंपल्स से डीएनए मिलान किया जाएगा, जिससे आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हो सके।

पहले ही 12 आरोपियों के सीमेन, ब्लड और बालों के सैंपल लैब जांच के लिए लिए जा चुके हैं। दूसरी सैंपलिंग में छात्रा के कपड़ों से मिले साक्ष्य की जांच होगी, साथ ही उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। इन सभी रिपोर्ट्स को अभियोजन की कड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

पीड़िता को वारदात के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला अस्पताल के महिला विभाग में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ज्योति ठाकुर की देखरेख में ब्लड सैंपल लिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि छात्रा का हेपेटाइटिस-B संक्रमण उन्नत अवस्था में है, जिससे उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। चिकित्सकों की टीम उसे बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है, ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके।

मेडिकल विशेषज्ञों की मानें तो छात्रा की मानसिक स्थिति भी बेहद अस्थिर है। वह लगातार मानसिक आघात में है, कभी अचानक रोने लगती है तो कभी चुपचाप हो जाती है। परिजनों से भी बातचीत नहीं कर रही। डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई कुछ दवाइयों का उसे नियमित रूप से सेवन कराया जा रहा है, लेकिन उसकी मनोदशा में सुधार नहीं हो रहा। परिवारजन उसकी स्थिति को लेकर बेहद चिंतित और असहाय महसूस कर रहे हैं।

इस बीच, आरोपी युवकों में से कई ने गिरफ्तार अनमोल गुप्ता को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि अन्य आरोपी उसका नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आरोपियों के परिजन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी में हैं। अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।
 

Share this story

News Hub