पांवटा बद्रीपुर चौक पर हाईटेक ट्रैफिक लाइट शुरू
नाहन, 24 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के प्रमुख बद्रीपुर चौक पर नई हाईटेक ट्रैफिक लाइट स्थापित कर दी गई है। इस अवसर पर एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा और पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा विशेष रूप से मौजूद रहे।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टायोगेश रोल्टा ने कहा कि बद्रीपुर चौक पर 2010 में पहली बार ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी, लेकिन हाईवे निर्माण के दौरान यह टूट गई थी। इसके बाद यहां ट्रैफिक जाम और सड़क हादसे आम समस्या बन गए थे। अब मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने ₹7 लाख की लागत से नई हाईटेक ट्रैफिक लाइट लगवाई है, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में मदद मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। नई ट्रैफिक लाइट के साथ एक नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जाएगा जिससे लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मिले और जाम की समस्या से राहत मिल सके। प्रशासन इस विषय पर लगातार कार्य कर रहा है और जल्द ही पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर