त्रिलोकपुर में 30 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा चैत्र नवरात्र मेला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 24 मार्च (हि.स.)।उत्तर भारत की शक्तिपीठों में शुमार महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में इस वर्ष चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यहां आयोजित होने वाले नवरात्र मेले की तैयारी को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुकम्मल सुविधाएं गई है।

कार्यवाहक डीसी सिरमौर एल आर वर्मा ने बताया कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेला बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष 30 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक मेले का आयोजन होना है जिसको लेकर यहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं जुटाना गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub