खेलो इंडिया पैरा गेम्स: आकाश ने शूटिंग में साधा स्वर्ण पर निशाना, एलए 2028 पैरालंपिक पर नजर

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मंगलवार को डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उत्तर प्रदेश के पैरालंपियन आकाश ने पेरिस 2024 क्वालीफायर राजस्थान के रुद्रांश खंडेलवाल को पछाड़ते हुए मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया।
शूटिंग प्रतियोगिता के समापन के साथ राजस्थान नौ पदकों (चार स्वर्ण, दो रजत) के साथ शीर्ष पर रहा। उत्तर प्रदेश ने चार पदकों के साथ (दो स्वर्ण) दूसरा और महाराष्ट्र ने तीन पदकों (दो स्वर्ण) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणा पदक तालिका में शीर्ष पर
मंगलवार को छठे दिन तक 166 स्वर्ण पदक तय हो चुके हैं। हरियाणा (30 स्वर्ण, 95 कुल पदक) पदक तालिका में पहले स्थान पर है। तमिलनाडु (25 स्वर्ण, 67 पदक) और उत्तर प्रदेश (22 स्वर्ण, 54 पदक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। राजस्थान ने 22 स्वर्ण के साथ 60 पदक जीते, लेकिन उसके पास उत्तर प्रदेश से दो कम रजत हैं।
आकाश का स्वर्णिम प्रदर्शन
टोक्यो 2020 पैरालंपियन आकाश ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। खंडेलवाल को फाइनल में पिस्टल खराबी से जूझना पड़ा, जिससे आकाश को बढ़त मिल गई। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेड़की गांव के आकाश ने अंतिम दो शॉट में 15.7 अंक जुटाकर मात्र 0.2 अंकों से स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
जीत के बाद आकाश ने कहा, खेलो इंडिया पैरा गेम्स ने हमें नई पहचान दी है। यह मेरे लिए पहला बड़ा कदम है और एलए 2028 पैरालंपिक में पदक जीतना मेरा अगला लक्ष्य है।
अन्य खेलों में भी दमदार प्रदर्शन
तमिलनाडु की कस्तूरी राजमणि ने महिलाओं की 67 किग्रा पावरलिफ्टिंग में लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीता, जबकि सुमित कुमार ने पुरुषों की 97 किग्रा वर्ग में अपना खिताब बरकरार रखा। टेबल टेनिस में पंजाब के सात बार के राष्ट्रीय चैंपियन शुभम वाधवा ने शानदार शुरुआत की।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय