हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर गौकशी  मामला: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 2 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर यमुना नदी में गौकशी का मामला सामने आने के बाद यह मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है। इस घटना को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ा विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में आयोजित एक बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस कृत्य को न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया, बल्कि इसे सामाजिक सौहार्द के लिए भी गंभीर खतरा करार दिया।

बैठक के दौरान मोर्चा के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। उन्होंने यह भी अपील की कि अधिवक्ता ऐसे अपराधियों की पैरवी करने से बचें, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने की घटना की निंदा

इस बैठक में मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने भी भाग लिया और इस घटना की घोर निंदा की। सोसाइटी ने फैसला लिया कि वह समाज में जागरूकता अभियान चलाएगी, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और प्रदेश में भाईचारा बना रहे। सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न समुदायों के लोग सदियों से सौहार्द के साथ रहते आए हैं और आगे भी यह सौहार्द बना रहेगा।

असामाजिक तत्वों को दी चेतावनी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्पष्ट किया कि कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समाज ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। मोर्चा ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि दोषियों को ऐसी कठोरतम सजा दी जाए कि भविष्य में कोई इस तरह के कृत्य करने की हिम्मत न कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub