जेल प्रहरी परीक्षा में ड्रेस कोड लागू,जींस पहनने पर रोक, आज जारी होंगे एडमिट कार्ड

WhatsApp Channel Join Now
जेल प्रहरी परीक्षा में ड्रेस कोड लागू,जींस पहनने पर रोक, आज जारी होंगे एडमिट कार्ड


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जेल प्रहरी परीक्षा के प्रवेश कार्ड मंगलवार आठ अप्रैल को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने परीक्षा आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

बोर्ड ने पूर्व में परीक्षा के लिए सिटी अलॉट कर दी थी। इस बाद अब आठ अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी होंगे। आगामी 12 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बोर्ड के अधिकारियाें ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को दो पारी में किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन से बजे शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए बोर्ड ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत जींस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह कवायद परीक्षा में नकल को रोकने के लिए है। इस बार परीक्षा बेहद कड़ी होने वाली है, क्योंकि 803 पदों के लिए करीब 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है और अभ्यर्थियों के एडमिट काड आठ अप्रैल काे डाउनलोड हो जाएंओ। परीक्षा के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub