वाराणसी : समर शेड्यूल में चलेंगे 47 विमान, इन शहरों की सेवा बंद

वाराणसी। समर शेड्यूल में खजुराहो, जयपुर की विमान सेवा बंद कर दी गई है। वहीं अन्य शहरों के लिए 47 विमान चलेंगे। खजुराहो और जयपुर रूट पर यात्रियों की संख्या में कमी के चलते विमान सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है।
समर शेड्यूल में 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक बाबतपुर एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 47 विमान सेवाएं संचालित होंगी। बंगलुरू, मुंबई के लिए 10-10 और दिल्ली के लिए नौ और हैदराबाद के लिए आठ विमान सेवाएं संचालित होंगी। पहली उड़ान पुणे और आखिरी उड़ान मुंबई की होगी।
Also Read - ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया
टूर ऑपरेटरों की मानें तो जयपुर की सेवा बंद हो गई है। उत्तराखंड के लिए भी कोई विमान सेवा नहीं है। गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन स्थलों से जुड़ाव वाले स्थानों के लिए विमान सेवाएं होनी चाहिए। यात्रियों को जयपुर, खजुराहो और उत्तराखंड के हिल स्टेशन जाने के लिए दिल्ली, मुंबई और महानगरों से विमान पकड़ना होगा।