मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 27 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सेठी के आवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुरेन्द्र सेठी की धर्मपत्नी 68 वर्षीय रेणु सेठी का इसी 21 मार्च को लम्बी बीमारी के उपरांत निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणु सेठी जीवनपर्यन्त समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के प्रति समर्पित रही और उन्होंने सभी को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात, उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलन में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल सोलन जिला के साथ-साथ सिरमौर और शिमला जिला के निवासियों एवं पर्यटकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिला मुख्यालयों सहित अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ कर रही है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि लोगों को समय पर गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub