विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच की मांग, भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना


शिमला, 22 मार्च (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी के कटगांव स्थित पैतृक निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। भाजपा नेताओं ने परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को दोहराया।
परिजनों का कहना है कि विमल नेगी की मौत के पीछे गहरी साजिश हो सकती है और वे निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि नेगी के परिजन, सहकर्मी और प्रदेश भर की जनता इस मामले में सीबीआई जांच चाहती है लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है और क्यों सीबीआई जांच से बच रही है?
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पहले इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया और बाद में कहा कि भाजपा इसे बात का बतंगड़ बना रही है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के इस बयान को संवेदनहीन करार दिया और कहा कि यह साफ दर्शाता है कि सरकार इस मामले की सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती।
परिजन इस मामले को पेखूबेला सोलर प्रोजेक्ट में हुई कथित धांधली से जोड़ रहे हैं। भाजपा का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की जांच केवल छह महीने की फाइलों तक सीमित न रहकर इसके शुरू होने से लेकर अब तक की पूरी जांच की जानी चाहिए। भाजपा ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती तो पार्टी परिजनों के साथ मिलकर अन्य विकल्प तलाशेगी।
जयराम ठाकुर ने मंडी में ढाबा संचालक के साथ हुई गोलीबारी और लूट की घटना को लेकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जो पहले कभी नहीं होते थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है लेकिन अब अपराधी खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं और गोली मारकर फरार हो रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कानून-व्यवस्था को सख्त बनाया जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला