286 दिन अंतरिक्ष में: सुनीता विलियम्स एक अप्रैल को साझा करेंगी अनुभव

WhatsApp Channel Join Now
286 दिन अंतरिक्ष में: सुनीता विलियम्स एक अप्रैल को साझा करेंगी अनुभव


वाशिंगटन, 25 मार्च (हि.स.)। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहयोगियों बैरी 'बुच' विलमोर और निक हेग के साथ 01 अप्रैल को अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के अनुभव साझा करेंगी। यह पोस्टफ्लाइट न्यूज़ कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार रात 12:00 बजे (अमेरिकी समयानुसार 31 मार्च को दोपहर 2:30 बजे) आयोजित होगी।

विलियम्स और विलमोर को तकनीकी खराबी के कारण 286 दिनों तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा, जबकि उनकी यह यात्रा केवल 08 दिनों के लिए नियोजित थी। वे 18 मार्च को पृथ्वी पर लौटे। उनके साथ निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्ज़ांडर गोर्बुनोव भी वापस आए, जिन्होंने 171 दिन अंतरिक्ष में बिताए। गोर्बुनोव अपनी यात्रा प्रतिबद्धताओं के कारण इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

अपने विस्तारित मिशन के दौरान, इस दल ने 900 घंटे से अधिक वैज्ञानिक अनुसंधान किए और 150 से अधिक प्रयोग पूरे किए। इनमें पौधों की वृद्धि, स्टेम सेल प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष में सामग्री के विघटन पर अध्ययन शामिल था। इसके अलावा, उन्होंने एक स्पेसवॉक भी किया और अंतरिक्ष स्टेशन के बाहरी हिस्से से नमूने एकत्र किए, जिससे सूक्ष्मजीवों की अंतरिक्ष में जीवनक्षमता पर शोध किया जा सके।

सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने इस मिशन के दौरान 121,347,491 मील की यात्रा की और पृथ्वी के 4,576 चक्कर पूरे किए। वहीं, हेग और गोर्बुनोव ने 72,553,920 मील की दूरी तय की और 2,736 बार पृथ्वी की परिक्रमा की।

नासा ने जानकारी दी है कि इस न्यूज़ कॉन्फ्रेंस को नासा प्लस पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा, Roku, Hulu, DirectTV, DISH Network, Google Fiber, Amazon Fire TV, Apple TV और नासा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विच) पर भी इसका प्रसारण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub