Varanasi Weather : फिर बेहाल करने लगी धूप की तल्खी, पारा डिग्री 37 के पार, जानिये अगले सप्ताह के मौसम का हाल

वाराणसी। हवा की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही धूप की तल्खी भी बढ़ने लगी है। इससे वाराणसी में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह धूप तेज होगी। इससे तापमान तेजी से ऊपर जाएगा। अप्रैल में गर्मी औऱ हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है।
अप्रैल के शुरुआती दिनों में आसमान में बादल छाए रहे। नम हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई थी। तापमान सामान्य से नीचे चला गया था। वहीं लोगों को सुबह और शाम के वक्त सिहरन जैसा महसूस हो रहा था।
शनिवार को मौसम ने फिर करवट ली। हवा की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही धूप तल्ख हो गई। ऐसे में लोग गर्मी और तपिश से बेहाल हो गए। वाराणसी में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले सप्ताह से मौसम साफ रहेगा और धूप तेज होगी। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि होने के आसार हैं।