वाराणसी : 6 अप्रैल से 11 मई तक बेलगावी-मऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन, कैंट होकर जाएगी 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 07327/07328 बेलगाली-मऊ ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 अप्रैल से 11 मई तक किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी कैंट से होकर गुजरेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 07327 बेलगामी से रविवार की सुबह 11.30 बजे खुलेगी और मंगलवार सुबह 6.20 बजे वाराणसी कैंट होकर सुबह 10.30 बजे मऊ पहुंचेगी। 

यह ट्रेन धारवाड़, हुबली जंक्शन, बादामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, शोलापुर जंक्शन, कुर्दुवाड़ी, दौड़ जं, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़ जंक्शन, जलगांव जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, जौनपुर, शाहगंज और आजमगढ़ में ठहराव करते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी। ट्रेन बुधवार की रात 8 बजे मऊ से बेलगामी के लिए रवाना होगी।

Share this story