वाराणसी :  हरहुआ कंपोजिट विद्यालय का होगा कायाकल्प, खर्च होंगे 1.31 करोड़ रुपये 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हरहुआ कंपोजिट विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा। विद्यालय में तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के साथ ही अन्य इंतजाम किए जाएंगे। स्कूल के कायाकल्प में 1.31 करोड़ रुपये धनराशि खर्च की जाएगी। 

शासन स्तर से स्कूल के कायाकल्प के लिए 1 करोड़ 31 लाख 39 हजार रुपये धनराशि जारी की गई है। इसके तहत विद्यालय में नए भवन का निर्माण, आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना और छात्रों के लिए डायनिंग टेबल जैसी सुविधाओं का विकास होगा। 

निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीसीएलडीएफ) को सौंपी गई है। विभाग ने पिछले महीने ही परियोजनाओं की लागत का 60 फीसदी बजट, यानी लगभग 78 लाख 83 हजार 400 रुपये यूपीसीएलडीएफ को जारी कर दिया है।

Share this story