हिसार : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में करियर की उड़ान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में करियर की उड़ान


20 छात्रों को मिली शानदार नौकरी

हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में प्रतिष्ठित

कंपनी दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लि. धारूहेड़ा (रेवाड़ी) की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव

का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर

और सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी चोपटा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें योग्य छात्रों

को बेहतरीन करियर अवसर प्रदान किए गए।

यह प्लेसमेंट ड्राइव मुख्य रूप से मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल

इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी ने कुल 70 छात्रों

का साक्षात्कार लिया और उनके कौशल और योग्यताओं के आधार पर 20 छात्रों का चयन किया।

इनमें से 10 छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग (राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर) से

दो छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी

आदमपुर) से व आठ छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी चोपटा) से

चयनित हुए।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नरेश कुमार ने कहा कि हम अपने छात्रों को बेहतरीन

रोजगार अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्रों

को उनकी मेहनत और प्रतिभा के अनुसार रोजगार मिला है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।

हम कंपनी के एचआर मैनेजर अंकित और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

एचआर मैनेजर अंकित ने छात्रों के ज्ञान और तकनीकी कौशल की सराहना की और संस्थान

के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह के प्लेसमेंट ड्राइव

आयोजित करते रहेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोज गोस्वामी

ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ प्लेसमेंट नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का

निर्माण है। जल्द ही अन्य शाखाओं के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाएंगे, ताकि

अधिक से अधिक छात्रों को बेहतरीन करियर अवसर मिल सकें।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने सभी चयनित विद्यार्थियों

को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस अवसर पर असिस्टेंट ट्रेनिंग

प्लेसमेंट ऑफ़िसर राजकुमार, गौरव कुमार व डॉ विष्णु बिश्नोई और अन्य शिक्षकगण मौजूद

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub