पानीपत में पैसे दोगुने करने के नाम पर व्यापारी से 30 लाख ठगे

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक व्यापारी से उसी के दोस्त ने पैसे दोगुना करने के नाम पर 30 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी दोस्त फरार है। व्यापारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पानीपत का रहने वाला है। वर्ष 2023 में उसका एक पुराना दोस्त निर्दोष कुमार मिला और अपनी कंपनी में रुपए लगाने पर 40 सप्ताह में दोगुना होने की बात कही। मई 2023 में रिंकू ढांडा, सोनिया ढांडा, राहुल निर्दोष व अंजली को लेकर उसके घर पर आये और अपनी कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। कंपनी में निवेश के 40 सप्ताह बाद रुपए दोगुना होने का भरोसा दिलाया। दोस्त की बातों में आकर उसने कंपनी में खता खोल लिया। जिसमें दोस्त के कहने के बाद उक्त खाते में आठ लाख 10 हजार रुपए अपने निजी खाते से ट्रांसफर कर दिए और एक लाख 90 हजार रुपए नकद दिए। कुछ दिनों बाद उसके खाते में तीन लाख 43 हजार 35 रुपए अलग अलग तारीख में मुनाफे के तौर पर आए। इसके बाद दोस्त निर्दोष ने 20 लाख रुपए कंपनी के खाते में और जमा करा लिए लेकिन कोई रिटर्न नहीं आया।इसके बाद अक्तूबर, 2023 में सुरेश को पता चला कि कम्पनी लोगों के पैसे लेकर भाग गई है। काफी दिनों तक ढूंढने की कोशिश करने के बाद भी जब कंपनी व निर्दोष का सुराग नहीं लगा । तो सुरेश ने चांदनी बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना चांदनी बाग एसएचओ संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सुरेश की शिकायत पर में कंपनी और उसके अधिकारियों व कर्मचारियों रिंकू ढांडा, सोनिया ढांडा, राहुल निर्दोष व अन्जली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story