सिरसा: डिजिटल युग में बढ़ रही साइबर हमलों की जटिलता: प्रो. विक्रम सिंह

सिरसा, 4 अप्रैल (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में साइबर सुरक्षा पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. विक्रम सिंह ने कहा आज के डिजिटल युग में साइबर हमलों की जटिलता बढ़ रही है। ऐसे में साइबर हाइजीन की समझ और अभ्यास हर विद्यार्थी और शिक्षक के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि व्यक्ति की निजता और प्रतिष्ठा को भी खतरे में डालते हैं। हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर सावधानीपूर्वक व्यवहार करें और अपने साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें। एडवोकेट कुलदीप जांदू,जो एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं ने कानूनी दृष्टिकोण से साइबर अपराधों से निपटने की जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar