सिरसा: शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर डीईईओ को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर डीईईओ को सौंपा ज्ञापन


सिरसा, 4 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) बूटाराम को मांगों लेकर को ज्ञापन सौंपा है।

संघ के जिला प्रधान विजय शर्मा व महासचिव विजय सहारण ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर संघ की जिला इकाई आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिली व मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर चर्चा के उपरांत उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। डीईईओ ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक से मुख्य शिक्षक के पद पर पदोन्नति बारे अगले सप्ताह पत्र जारी कर पदोन्नति की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। डीईईओ ने बताया कि जो शिक्षक विभिन्न कारणों से कंफर्म नहीं हो पाए थे, उनका पत्र भी अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। वर्ष 2019 में दिव्यांग कोटे में पदोन्नत मुख्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में आई विसंगतियों को ठीक करना, मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण की राशि संबंधित विद्यालयों को जारी करवाना, मृतक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिर्जापुर खंड, ऐलनाबाद का विभिन्न वित्तीय लाभ जारी करवाए जाएं। एक्सग्रेसिया का बजट जारी करवाया जाए। साथ ही संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो शिक्षक आंदोलन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story