फरीदाबाद जेल में हवालाती से बरामद हुआ मोबाइल

फरीदाबाद, 4 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जेल प्रशासन ने चेकिंग के दौरान एक हवालाती के पास से मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की। हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फरीदाबाद में नीमका गांव स्थित जिला जेल में शुक्रवार को जेल प्रशासन ने चेकिंग के दौरान एक हवालाती के पास से मोबाइल बरामद किया। बताया जा रहा है कि बंदी ने यह फोन जेल के सुरक्षा वॉर्ड के पास जमीन में दबाकर रखा था। जानकारी के अनुसार पलवल की एसटीएफ टीम ने जिला जेल प्रशासन को गोपनीय सूचना दी थी कि जेल के भीतर एक बंदी के पास मोबाइल मौजूद है। सूचना मिलते ही जेल सुपरिंटेंडेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पन्हेड़ा कला गांव के रहने वाले हवालाती मनोज को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में मनोज ने फोन रखने की बात स्वीकार की और बताया कि उसने मोबाइल को सुरक्षा वॉर्ड के पास जमीन में छिपाकर रखा है। इसके बाद जेल प्रशासन ने मौके पर जाकर बंदी की निशानदेही पर फोन को बरामद किया और पुलिस को सूचित किया। जेल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सचिन कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर सदर थाने में मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जेल के भीतर मोबाइल किस माध्यम से पहुंचाया गया और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर