यमुनानगर : भारत सरकार अमेरिका के दबाव में कर रही है काम : गुरनाम सिंह चढूनी

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर : भारत सरकार अमेरिका के दबाव में कर रही है काम : गुरनाम सिंह चढूनी


यमुनानगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका से टैरिफ विधि के विरोध में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले फूंके। इस मौके पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका के दबाव में आकर टैरिफ विधि को बदल रही है जो भारतीय किसानों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसी नीतियां बना रही है जिससे विदेशी कंपनियों को लाभ मिलेगा और अन्नदाताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ दरों को कम कर दिया गया तो विदेशों से कृषि उत्पाद सस्ता आएगा और जिसमें भारतीय किसानों को प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत का किसान पहले से ही महंगे डीजल, बीज, कीटनाशक दवाइयों और खाद के बोझ तले दबा हुआ है। ऐसे में अगर विदेशी उत्पादों से मुकाबला करना पड़ा तो उसकी आर्थिक स्तिथि और बिगड़ जाएगी। सरकार अमेरिका की हर बात मान रही है और दबाव में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि नई मंडी के मसौदे पर भी नया कानून बनाया जा रहा है। जिसमें सीलों को यह मंडी मानेंगे या निजी गोदाम को मंडी मानेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी मंडी के बाहर अगर फसलों को खरीदेगा तो उसे पर साढ़े छह प्रतिशत का मंडी टैक्स नहीं लगेगा जो मंडी में लगता है। इसी तरह पंजाब में साढ़े आठ प्रतिशत लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार आमिर को और अमीर बनाने में और गरीब को गरीब बनाने में लगी हुई है और कॉर्पोरेट का कर्ज माफ कर आम आदमी पर टैक्स पर टैक्स थोप रही है। उन्होंने गेहूं की आवक को लेकर कहा कि इस बार गेहूं कम है लेकिन अभी फसल आने में थोड़ा समय लग जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की भलाई का केवल दिखावा करती है। असल में यह पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों के हित में काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story