ककरमत्ता ओवरब्रिज पर भीषण हादसा, पत्थर लदी पिकअप पलटने से चालक की मौत

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ककरमत्ता ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। भिखारीपुर से मंडुवाडीह की ओर जा रही पत्थर से लदी पिकअप वाहन ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और उसे निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत क्रेन मंगवाकर चालक को बाहर निकाला। दुर्घटना के समय चालक की हलचल बंद थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान शौकत अली (50), निवासी सुरेरी, जौनपुर के रूप में हुई। वह अहरौरा (मिर्जापुर) से अपने गांव में बन रहे मंदिर के लिए पत्थर लेकर लौट रहे थे। लेकिन मंदिर तक पत्थर पहुंचने से पहले ही यह दुखद घटना घट गई।

ओवरब्रिज पर ट्रैफिक जाम, ओवरलोड वाहनों से खतरा

दुर्घटना के कारण ककरमत्ता ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। ओवरलोडिंग और ब्रेक फेल जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सड़क हादसे आम हो गए हैं और लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

Share this story