वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी के दो लैपटॉप और एक टीवी बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की सक्रियता और सख्त निगरानी के चलते चितईपुर थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए दो लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद किया। दोनों से पूछताछ के साथ ही पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। 

6 अप्रैल को मंजुला कंस्ट्रक्शन एंड इंटरप्राइजेज, नासिरपुर, चितईपुर के ऑफिस से चोरी की वारदात हुई थी। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना चितईपुर में मुकदमा संख्या 0051/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए संदिग्धों की सुरागरसी और तलाश में टीम लगाई।

7 अप्रैल को चन्दन नगर कॉलोनी, चितईपुर से पुलिस ने दो आरोपितों चंदननगर कॉलोनी निवासी राजन कुमार और रितिक गुप्ता निवासी बबुरी, जिला चंदौली, हाल पता करौंदी, चितईपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक डेल कंपनी का लैपटॉप, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप और एक एलजी कंपनी की एलईडी टीवी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। रितिक गुप्ता के खिलाफ चितईपुर और मंडुआडीह थानों में 2021 से 2024 तक कई चोरी और आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राजन कुमार के विरुद्ध लंका थाना क्षेत्र में 2024 में दो गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निकिता सिंह के साथ उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार सिंह, कांस्टेबल महबूब आलम सिंह और कांस्टेबल किशन सिंह शामिल रहे।

Share this story