राजगढ़ः आपसी झगड़े में गेहूं की खड़ी फसल में लगाई आग, लाखों का नुकसान

राजगढ़,7 अप्रैल (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनखुर्द में झगड़ा प्रथा के तहत 14 लाख की मांग कर रहे बाप-बेटा ने गेहूं की फसल में आग लगा दी, जिसमें एक लाख 80 हजार का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पाटनखुर्द निवासी रामकिशन पुत्र धीरपसिंह सौंधिया ने बताया कि डोंगरपुर गांव में रहने वाले जगदीश पुत्र कंवरलाल सौंधिया और उसका बेटा हरीओम सौंधिया झगड़ा प्रथा के तहत 14 लाख की मांग कर रहे है, राशि नही देने पर उन्होंने गेहूं की फसल में आग लगा दी, जिससे एक लाख 80 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ धारा 308(2), 326(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक