देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन


देहरादून, 7 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), दिल्ली के सहयोग से सोमवार को ‘अंतर दृष्टि’ नामक एक विशिष्ट सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव मनमीत कौर नंदा व संस्थान के निदेशक प्रदीप अनिरुद्धन भी मौजूद रहे।‘अंतर दृष्टि’ एक विशेष रूप से निर्मित सेंसरी डार्क रूम है, जिसका उद्देश्य आमजन को दृष्टि दिव्यांगजनों के जीवन से परिचित कराना और उनके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना है। इस कक्ष में पूर्ण अंधकार का वातावरण निर्मित किया गया है, जहां आगंतुकों को दृष्टिबाधितों के दृष्टिकोण से दैनिक जीवन की अनुभूति कराई जाती है। यह पहल समाज में दृष्टिबाधितों के प्रति सहानुभूति, समझ और समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर संस्थान ने अमर सेवा संगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। संस्था दिव्यांगजनों के पुनर्वास और समावेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत, एनआईईपीवीडी Enable Inclusion® ऐप को अंगीकार करेगा, जो अमर सेवा संगम द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है। यह ऐप बच्चों में विकासात्मक एवं बौद्धिक दिव्यांगताओं की शीघ्र पहचान, हस्तक्षेप व ट्रैकिंग के लिए प्रयोग किया जाता है और विभिन्न समुदायों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub