गुरुग्राम: अपने-अपने राम कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने बहायी श्रद्धा की रसधारा


-भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप न्यास गुरुग्राम और वासुदेव संस्कृति सहयोग फाऊंडेशन ने कराया कार्यक्रम
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित अपने-अपने राम कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कवि एवं राम कथा वाचक कुमार विश्वास ने श्रद्धा की रसधारा बहायी। उन्होंने राम कथा वाचन से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। रविवार की देर रात तक चले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक पवन जिंदल मुख्य अतिथि रहे।
कुमार विश्वास ने कई घंटे तक अपनी मधुर वाणी से श्री राम कथा वाचन से श्रोताओं को बांधे रखा। कथा को बेहद ही बारीकी से उन्होंने ना केवल समझाया, बल्कि कथा का बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने आयोजन संस्थाओं भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप न्यास गुरुग्राम और वासुदेव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा समाज में इस प्रकार के प्रयास अद्भुत हैं। श्री राम कथा सामान्य जनमानस को जीवन के छवि क्षेत्र में प्रेरणाय देती है। आदिकाल से ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र समाज के लोगों को जीवन जीने की शिक्षाएं देता रहा है। उन्होंने कुमार विश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि कुमार विश्वास ने श्री राम कथा और हिंदी भाषा को विश्व के कोने-कोने तक सम्मान दिलवाया है।
इस अवसर पर गुरुग्राम की नवनिर्वाचित मेयर राजरानी मल्होत्रा भी पहुंची कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया पिछले वर्ष के कार्यक्रम अपने-अपनेराम में भी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार आशुतोष राणा ने यहां पहुंचकर कार्यक्रम में रावण का पाठ किया था इस कार्यक्रम में मीडिया संयोजक के नाते कार्य देख रहे प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही संस्थाएं भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप ने गुरुग्राम और वासुदेव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन लंबे समय से समाज में समाज जागरण के कार्य में लगी हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर