जींद : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी


जींद, 24 मार्च (हि.स.)। सोमवार को पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने साेमवार काे वेतन रुकने पर ब्लॉक कार्यालय के समक्ष धरना दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले तीन माह से उनका वेतन समय से नही मिला है। जिसके कारण उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

धरने में शामिल सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वे दिन-रात मेहनत कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का कार्य करते हैं, लेकिन समय पर वेतन न मिलने से उनकी मेहनत का उचित सम्मान नही हो रहा है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लॉक पिल्लूखेड़ा के प्रधान कपूर सिंह ने कहा कि वेतन के अभाव में उनके बच्चों की शिक्षा और घरेलू जरूरतें प्रभावित हो रही हैं। ब्लॉक प्रशासन की ओर से अकाउंटेंट ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान का किया जाएगा लेकिन ऐसा हो नही पा रहा है। धरने पर संजय, सिंधु कुमारी, सोनू, जयबीर, राजेंद्र, उत्तम आदि कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि बकाया वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करवाया जाए। उनकी मेहनत को उचित सम्मान दिया जाए, जो समय पर वेतन और बेहतर सुविधाओं के माध्यम से संभव है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub