रेवाड़ी में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला


रेवाड़ी, 28 मार्च (हि.स.)। राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद ने सनातन की रक्षा करने वाले वीर शिरोमणि के बारे में जो कहा है, उसे राजपूत समाज कभी भी सहन नहीं करेगा। जब तक सांसद माफी नहीं मांगते, राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा।

शहर के महाराणा प्रताप चौक पर शुक्रवार को राजपूत समाज के लोगों ने एकत्र होकर सपा सांसद का पुतला फूंका। आक्रोशित लोगों ने सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि राणा सांगा ने आजीवन देश और सनातन की रक्षा के लिए युद्ध किया। वह वीरता के प्रतीक थे। उनके खिलाफ की गई टिप्पणी न केवल राजपूत समाज बल्कि समूचे हिन्दुत्व के लिए अपमानजनक है। ऐसे लोगों को राज्यसभा जैसे प्रतिष्ठित पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से न सिर्फ इतिहास का अपमान हुआ है, बल्कि राज्यसभा की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। यदि सांसद सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसे लोग भारत के गौरवशाली इतिहास पर बार-बार सवाल उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपा सांसद ने राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर न सिर्फ राजपूत समाज के लोगों का अपमान किया बल्कि आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जब तक सांसद माफी नहीं मांगते, राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub