सोनीपत के खरखौदा की झाड़ियों में मिला कंकाल, हत्या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के खरखौदा की झाड़ियों में मिला कंकाल, हत्या की आशंका


-लापता

व्यक्तियों की जांच और डीएनए परीक्षण

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच

गया जब झाड़ियों में एक व्यक्ति का कंकाल मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि

इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी। सूचना मिलते ही

पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

यह घटना गांव सिसाना के पास गोहाना मोड़ की है, जहां जोहड़

तालाब के पास झाड़ियों में सोमवार को शव बरामद हुआ। शव इतना सड़ चुका था कि आसपास के

लोगों को तेज बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो वहां कंकाल पड़ा

मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक ने लाल रंग की शर्ट

और काली जींस पहनी थी, जिसमें बेल्ट भी लगी थी। शव की हालत को देखते हुए माना जा रहा

है कि यह कई हफ्तों या महीनों पुराना हो सकता है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है,

लेकिन फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर थाना प्रभारी बीर सिंह पहुंचे और इलाके का निरीक्षण

किया। एफएसएल टीम ने अहम साक्ष्य एकत्र किए, जिनका फोरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा। पुलिस

को शक है कि शव को जंगली जानवरों और आवारा कुत्तों ने नोचा होगा, क्योंकि इसकी हालत

काफी खराब थी। शव की पहचान के लिए पुलिस लापता व्यक्तियों की सूची खंगाल

रही है और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच कराई जाएगी

ताकि मृतक की पहचान हो सके और मौत की असली वजह सामने आ सके। पुलिस हत्या समेत हर एंगल

से जांच कर रही है और नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोई जानकारी मिले तो तुरंत

पुलिस को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub