कुट्टू का बेचने वाली दुकानों को पुलिस ने किया सील, कार्रवाई जारी

देहरादून, 31 मार्च (हि.स.)। नवरात्र में उपवास के लिए सेवन किए जाने वाले कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हाे गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अब तक अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला, शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर, अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम कॉलोनी, कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट समेत कई दुकानाें पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस ने तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त करने के साथ ही अन्य दुकानों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुट्टू के आटे की सप्लाई सहारनपुर से हुई है। सहारनपुर गोदाम पर कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विकासनगर व पटेलनगर, कोतवाली के गोदाम या दुकानों से जिसने भी कुट्टू का आटा क्रय किया है, वह उसका सेवन न करें।
उल्लेखनीय है कि देहरादून में 90 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून अस्पताल, काेराेनेशन, महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिलाधिकारी संविन बंसल ने सभी अस्पतालों में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने किया अस्पताल का दौरा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को उचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal