यमुनानगर: दिव्यांग भारत भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी हो जल्द, परिजनाें की मांग

यमुनानगर, 31 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर में कार्यरत पुलिस कर्मी के दिव्यांग बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। वहीं उनके परिवार को जान से मारने की मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा की भी मांग की।
सोमवार को पुलिस कर्मी करमवीर ने बताया कि 21 मार्च को उसके बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या की गई थी और मानकपुर के औद्योगिक क्षेत्र में उसका शव मिला था। जिसको लेकर सदर थाना जगाधरी में केस दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी हत्यारे सरेआम घूम रहें हैं और हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। हमें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है।
हमारी मांग है कि इन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। गौरतलब है कि 21 मार्च को मानकपुर औद्योगिक क्षेत्र में दिव्यांग भारतभूषण का शव मिला था और उसकी गर्दन काट कर निर्मम हत्या की गई थी। वह पत्ता कुट्टी का काम करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग