कैथल: पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री ओपी जिंदल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री ओपी जिंदल को अर्पित किए श्रद्धासुमन


कैथल, 31 मार्च (हि.स.)। इस्पात जगत के पुरोधा पूर्व बिजली मंत्री ओ.पी. जिन्दल की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिन्दल जिन्दल हाऊस, कुरुक्षेत्र रोड़ में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने बताया कि आज पुष्पांजलि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आमजन ने ओ.पी. जिन्दल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके समाजसेवा के कार्यो को याद किया गया। उन्होंने कहा कि ओ.पी. जिन्दल द्वारा समाज सेवा के लिए क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करवाए गए हैं। राजनीति में आने का उनका मकसद समाज की सेवा था।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने की परम्परा उन्होंने अपने परिवार में कूट-कूट कर भरी है। उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सांसद नवीन जिन्दल भी इस क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्यो में पूर्ण रुचि से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल का पूर्ण प्रयास है कि बाऊजी की दिखाई राह के अनुरूप गरीब, जरुरतमंद व पिछडे़ वर्ग के युवा हर प्रकार से व्यवसाय, शिक्षा और जनसेवा में आगे आकर समाज को समृद्ध बनाएं।

इस अवसर पर रवि मौर्य मंडल अध्यक्ष सीवन, सुशील पांचाल मंडल अध्यक्ष राजोद, धीरेंद्र मंडल अध्यक्ष क्योड़क, मनोज राणा मंडल अध्यक्ष पुंडरी, राजपाल तंवर, कृष्ण बंसल, मनोज दुआ, नरेश ढांडा, संदीप ढुल, सुरेश गर्ग नोच, प्रदीप बधनारा, वीना सेठी, सोमनाथ शर्मा, राजकुमार जांगड़ा, निधि मोहन, जसवीर सोलू माजरा, वीरेंद्र फिरोजपुर, रणधीर सिंह, पवन डोहर, रामदिया यादव, रकम सिंह काकौत, प्रमोद चुहडमाजरा, राजेंद्र सिरसल, कर्मवीर जखौली, किसना हाबड़ी, महावीर ढुल, कुशल पाल राणा, देवीदयाल बरसाना, अमित अहमदपुर,मनोज जांबा, अक्षरा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मेहला, सतबीर नंबरदार, चमकीला हंस, प्रवीण कश्यप, नन्नूराम और गणमान्य लोगों ने ओ.पी. जिंदल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story