पानीपत में कोमल सैनी ने संभाला मेयर पद का कार्यभार



पानीपत, 31 मार्च (हि.स.)। पानीपत नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने से पूर्व कोमल सैनी अपने परिवार के साथ प्राचीन देवी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने पहुंची, जहां उन्होंने मन्दिर में मत्था टेका ओर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह मन्दिर से सीधे रेलवे रोड स्थित नगर निगम कार्यालय पदभार ग्रहण कर लिए पहुंची।
इस दौरान केबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार भी उनके साथ थे और मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस दौरान कोमल सैनी पर फूलों की बौछार कर आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कोमल सैनी को मेयर की कुर्सी पर बिठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद मेयर कोमल सैनी ने सर्वप्रथम मंत्री कृष्ण लाल पंवार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कोमल सैनी ने पहली फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रमोद विज व जिला बीजेपी अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट भी मौजूद रहे। मेयर की कुर्सी संभालने के लिए कोमल सैनी व उसके परिवार द्वारा बाकायदा मुहूर्त निकलवाया गया था। मेयर के लिए रेलवे रोड स्थित निगम कार्यालय की बिल्डिंग में मेयर कार्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही थी, निगमायुक्त कार्यालय को मेयर कार्यालय में तब्दील करने के लिए करीब 4 दिन से कार्यालय में युद्ध स्तर पर काम चल रहा था। इस मौके पर बीजेपी के काफी पार्षद मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा