सोनीपत में पानी का बिल बकाया बताकर एक लाख की ठगी

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में साइबर अपराधियों ने

पानी का बिल बकाया होने का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित

को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-14 निवासी संजीव शर्मा के

मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनका पानी का बिल बकाया है। मैसेज में

चेतावनी दी गई कि यदि बिल जमा नहीं किया गया तो पानी और सीवर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्हें एक पेमेंट लिंक भेजा गया।

संजीव ने लिंक पर क्लिक कर अपने

बैंक खाते की जानकारी भरी। इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से तीन अलग-अलग

ट्रांजैक्शन में कुल 1,02,112 रुपये कट गए। पहले ट्रांजैक्शन में 69,990 रुपये, दूसरे

में 30,498 रुपये और तीसरे में 1624.93 रुपये निकाले गए। ठगी का एहसास होते ही संजीव

ने साइबर क्राइम थाना सेक्टर-27 में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के

खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान

नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub