पानीपत में बाईक सवार से लूटे तीन लाख रुपए

पानीपत, 24 मार्च (हि.स.)। पानीपत के सेक्टर 25 में साेमवार काे दिनदहाड़े लाखों की कैश लूट लिया गया। यहां मित्तल मेगा मॉल के पास एक युवक से बाइक सवार तीन बदमाश बैग लूटकर भाग गए। पीड़ित ने बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन फिर वह आंखों से ओझल हो गए। मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बैग में तीन लाख कैश होने के बारे में बताया।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 25 स्थित एक इंडस्ट्री की अकाउंट ब्रांच से दो कर्मचारी मासूम व नितेश बैग में कैश लेकर बैंक में जमा करवाने निकले थे। दोनों बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे मित्तल मेगा मॉल के नजदीक पहुंचे, तो यहां दूसरी बाइक पर तीन बदमाश आ धमके। तीनों ने उनकी बाइक का रास्ता रोका। इसके बाद इनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट करते हुए हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 3 लाख कैश था। इस बारे में चांदनीबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि 3 लाख कैश लूट की सूचना मिली है। पुलिस टीम मौके पर है। आगामी कार्रवाई की जा रही है। ओर संदिग्ध बाईक सवारों की तलाशी ली जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा