पलवल : स्मैक तस्करी का दूसरा आरोपी काबू, नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : स्मैक तस्करी का दूसरा आरोपी काबू, नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस


पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में एंटी नारकोटिक सेल होडल ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि कोट गांव के फरमान को गुरुवार देर रात को पुन्हाना मोड़ होडल के पास से पकड़ा गया।

आरोपी पिछले दो माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इससे पहले 17 जनवरी को पुलिस ने नूंह के जलामगढ़ के हमजा को 16.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। हमजा से पूछताछ में फरमान का नाम सामने आया था। एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी उमर मोहम्मद के मुताबिक एसआई महाबीर की टीम ने फरमान को गिरफ्तार किया है। आप ए होटल में पुन्हाना मोड़ के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ था। गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड लेगी। जांच में पता चला है कि कुछ लोग दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर पलवल में बेचते हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि आरोपी स्मैक कहां से लाते हैं और किसे बेचते हैं। एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी ने शुक्रवार को कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का लक्ष्य पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story