सिरसा: गरीबों के मुंह से निवाला छीन रही सरकार: इंदौरा

सिरसा, 28 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद डा.सुशील इंदौरा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और शुरूआत गरीबों के मुंह से निवाला छीनने से की है।
पूर्व सांसद सुशील इंदौरा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार द्वारा पहले चार पहिया वाहन और अब दोपहिया वाहन को आधार बनाकर लोगों के बीपीएल कार्ड काटने का काम शुरू कर दिया है।
डा. इंदौरा ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि जब इन लोगों के कार्ड बनाए गए थे, तब सरकार ने ऐसा कोई आधार क्यों नहीं रखा? आज ऐसा कोई घर नहीं होगा, जिसमें एक दोपहिया वाहन जरूरत के मुताबिक न हो।
इससे एक बात तो साफ हो गई है कि सरकार ने वोट बटोरने के लिए आनन-फानन में इस योजना के अंतर्गत बहुत से ऐसे लोगों को बीपीएल की श्रेणी में खड़ा कर दिया, जोकि साधन संपन्न थे। वहीं जिन लोगों को धरातल पर इस योजना की जरूरत थी, उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया गया और लोग आज भी बीपीएल कार्ड के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि क्या कुछ ही समय में ये लोग इतने अमीर हो गए कि इन्हें राशन की जरूरत ही नहीं है, या फिर सरकार के पास इन्हें देेने के लिए राशन नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar