जिला जज पंकज कुमार सिंह का हृदयाघात से निधन

WhatsApp Channel Join Now
जिला जज पंकज कुमार सिंह का हृदयाघात से निधन


बाराबंकी, 28 मार्च (हि.स.)। जिला जज पंकज कुमार सिंह का शुक्रवार सुबह आवास पर हृदयाघात से निधन हो गया। इसकी जानकारी पर न्यायाधीशों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों समेत जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला जज पंकज कुमार सिंह की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी की आम जनमानस में भी उनका नाम चर्तित था। न्यायपालिका में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं। जिला जज पंकज सिंह उन्हीं में से एक थे। न्याय के प्रति उनका समर्पण, वादकारियों और अधिवक्ताओं के प्रति संवेदनशीलता और निष्पक्ष फैसलों की प्रतिबद्धता ने आम जनता के न्यायाधीश से बढ़कर, एक लोकप्रिय और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया।

उन्होंने कहा कि अपनी 34 साल की प्रैक्टिस में ऐसा न्यायाधीश पहली बार देखा, जिसने न्याय की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाया। वह हमेशा त्वरित न्याय देने में अग्रणी रहे और सभी के लिए सुलभ थे। पंकज कुमार सिंह न केवल एक कुशल न्यायाधीश थे, बल्कि एक ऐसे मार्गदर्शक भी थे जिनके पास कोई भी वकील, वादकारी या कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकता था। उनके दरवाजे न्याय की तलाश में आने वाले हर व्यक्ति के लिए खुले रहते थे।

पूर्व बार अध्यक्ष ने कहा कि बाराबंकी न्यायालय और अधिवक्ता समुदाय ने एक ऐसे न्यायाधीश को खो दिया है जिनकी जगह भर पाना असंभव है। उनके आदर्श और कार्यशैली न्यायिक क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।

---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub