सिरसा: गांव जंडवाला बिश्रोइयां नशा मुक्त गांवों की सूची में शामिल

सिरसा, 24 मार्च (हि.स.)। जिला का गांव जंडवाला बिश्रोइयां नशा मुक्त गांवों की सूची में शामिल हो गया है। सोमवार को डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने गांव में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में पहुंच कर सरपंच को नशा मुक्त गांव का प्रमाण पत्र दिया।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इसके साथ ही डबवाली पुलिस जिला के 63 गांव व 16 वार्ड नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्त गांव बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करने के लिए जंडवाला बिश्नोईयां की सरपंच अनुजा बिश्नोई व गांव ग्रामीणोंं का धन्यवाद किया। एसपी ने कहा कि अब वे दिन दूर नहीं जब डबवाली का हर एक व्यक्ति एक स्वर में बोलेगा कि हमारा डबवाली अब नशा मुक्त हो गया है। जिसके लिए पुलिस की भिन्न टीमें नशा तस्करी पर प्रहार करने व आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने का काम पूरी मेहनत व लगन से कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को पकडऩे के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिह्नित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने समारोह में उपस्थित गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि एक जुट होकर डबवाली के माथे से नशे का कलंक मिटाने में पुलिस का सहयोग करें और युवाओं को नशे को त्याग कर खेलों की ओर आने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक समाज का हर वर्ग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ न खड़ा हो। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar