जींद : नया बस स्टैंड के पास अवैध कालोनी में निर्माणों को गिराया

जींद, 25 मार्च (हि.स.)। नए बस अड्डे के साइड में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में किए गए अवैध निर्माणों पर मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरा दिया। मंगलवार को जिला नगर योजनाकार अधिकारी अंजू जून के नेतृत्व में कर्मचारी और पुलिसबल नए बस अड्डे के साइड में सात से आठ एकड़ में विकसित की जा रही कालोनी में पहुंचा। विभागीय अधिकारियों के साथ जेसीबी भी थी।
विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो इक्का-दुक्का लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिसबल को देख उनकी एक नही चल पाई। कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि बस स्टैंड के पास दो साल से जगह-जगह निर्माण कार्य चले हुए हैं। जिसकी प्रशासन को भनक भी थी। अब निर्माण कार्य पूरे होने को थे और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। पहले भी यहां तानाशाही से निर्माणों को गिराया गया। जिससे लोगों के लाखों रुपये बर्बाद हुए। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारियों ने दो साल से इस मार्केट को विकसित होने से क्यों नही रोका और उन्हें नोटिस भी नही दिए। इसके बाद अमले ने सफीदों रोड जलेबी चौक के पास भी निर्माणों को गिराने का काम किया।
गौरतलब है कि उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिलाभर में किए जा रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं आदेशों पर एक माह पहले भी यहां पीला पंजा चला था। डीसी ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। क्योंकि अवैध निर्माण से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता है। इस मार्केट को विकसित करने के लिए किसी प्रकार की कोई परमिशन नही ली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा