नारनाैल: सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर लाखों कमा रहे प्रगतिशील किसान

-प्रगतिशील किसान योगेंद्र की मशरूम की साइट पर पहुंचे उपायुक्त
-11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिया था प्रथम पुरस्कार
नारनाैल, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों से सम्मानित होकर लौटे प्रगतिशील किसान योगेंद्र कुमार की मशरूम की साइट देखने उपायुक्त डॉ विवेक भारती मंगलवार को खुद गांव खायरा पहुंचे। हाल ही में करनाल के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा में संपन्न हुए 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में मशरूम की खेती में गांव खायरा के योगेंद्र कुमार को मशरूम की खेती में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार मिला था। इसी उपलक्ष में मंगलवार को उपायुक्त ने मशरूम की साइट पर जाकर किसान की हौसला अफजाई की।
बागवानी प्रसंस्करण में प्रथम पुरस्कार के लिए बनारसी देवी को एवं सब्जी उत्पादन में जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार के लिए धर्मपाल को व सुरेहती जाखल के किसान बलबीर सिंह को द्वितीय पुरस्कार के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी सम्मानित किसानों को बागवानी की नई-नई तकनीकी अपनाने के लिए प्रेरित किया व बागवानी फसलों के बारे में जानकारी ली। किसान योगेंद्र ने बताया कि पहले वह पारंपरिक फसलें लगाता था उसके बाद कुछ क्षेत्र में सब्जी की कास्त बिना तकनीक के करता था इससे कम आय होती थी। बाद में उन्होंने बागवानी विभाग के संपर्क में आने उपरांत वह विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के बाद रुझान बागवानी फसलों की तरफ बढ़ा और नवीनतम तकनीक अपनाकर बटन मशरूम की खेती करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का उन्हें बहुत फायदा मिला है। इसी का नतीजा है कि अब वह लाखों रुपए कमाता है।
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे आय बढ़ने की वजह से उसका रुझान बटन मशरूम की खेती में बढ़ गया। मशरूम की खेती करने के लिए उच्च तकनीक अपनाकर मशरूम बागवानी विभाग से अनुदान पर लगाया।जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि जिला में सब्जियां, फल, मशरूम तथा मधुमक्खी पालन की और किसानों का रुझान बढ़ता जा रहा है। भविष्य में जिला के किसान और भी ज्यादा बागवानी पुरस्कार प्राप्त करेंगे। किसानों को सम्मान मिलने से जिला के अन्य किसानों को भी परंपरा से हटकर कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। बागवानी विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए भरसक प्रयासरत है। इस मौके पर जिला बागवानी सलाहकार डॉ देवेंद्र कुमार, उद्यान विकास अधिकारी डॉ राधेश्याम खेरवा, हॉर्टिकल्चर वर्कर राजकुमार फील्डमैन सहीराम के अलावा सभी सम्मानित किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला